splendor plus bs6 starting problem | कैसे ठीक करे बेहतरीन उपाय

Splendor plus bs6 starting problem हमेशा के लिए खत्म करे splendor plus bs6 starting problem solution full information in hindi - हेलो दोस्तो आपके पास Hero का बीएस 6 मॉडल splendor है और स्टार्ट होने में काफी प्रोब्लम करता है काफी सेल्फ और किक मारने पर बाईक स्टार्ट होता है।

splendor plus bs6 starting problem

splendor plus bs6 starting problem क्या क्या चेक करे

स्प्लेंडर बीएस 6 में स्टार्टिंग प्रोब्लम आता है फिर आपको नीचे बताए हुए सारे पार्ट्स प्रोपर चेक करे या फिर मेकेनिक से चेक करवाए, स्प्लेंडर बीएस 6 में स्टार्टिंग प्रोब्लम तभी आता आता है जब बाईक की सर्विस समय समय पर नहीं हो पाता है।

  1. बाईक का बैट्री चेक करे प्रोपर चार्ज हो रहा है या नही अगर बाईक की बैट्री बार बार डाउन हो रहा है चार्ज जल्दी खत्म हो जाता है फिर आपका बैट्री खराब हो सकता है बैट्री चेंज करे बीएस6 बाईक में बैट्री खराब या डाउन होने पर बाईक में स्टार्टिंग का प्रोब्लम रहता है और बाईक बार बार बंद होता है।
2. बाईक का स्पार्क प्लग चेक करे करेंट बराबर आना चाहिए अगर स्पार्क प्लग का करंट छोड़ रहा होगा तो आप नया स्पार्क प्लग डाल दे साथ ही प्लग एडप्टर भी चेक करे स्पार्क प्लग औरिजनल होना चाहिए Bocsh, champion, NGK, spark India

3. बाईक का एयर फिल्टर चेक करे एयर फिल्टर ब्लॉक नही होना चहिए अगर ब्लॉक है एयर फिल्टर नया डाले एयर फिल्टर खराब होने से एयर सही मात्रा में नही जाने से बाईक जल्दी स्टार्ट नही होता है एयर फिल्टर हमेशा औरिजनल ही लगाए लोकल लगाने से बाईक का थ्रोटल बॉडी दस्त से जाम हो जाता है जिस कारण से बाईक का थ्रोटल बॉडी ठीक से काम करना बंद कर देता है और प्राब्लम बना रहता है।

4. बाईक का इंजन ऑयल लेबल चेक ऑयल खराब और कम नहीं होना चाहिए ऑयल खराब होने से बाईक का कांप्रेसर डाउन हो जाता है बाईक में इंजन ऑयल हमेशा 10w30 का ही उपयोग करे।

5. बाईक में हमेशा 2.5 लीटर पैट्रोल होना चहिए इतने पेट्रोल में फ्यूल पंप ठीक से काम करता है 2.5 लीटर पैट्रोल हमेशा होना चाहिए बाईक चलाने के लिए 2.5 लीटर से उपर जो पेट्रोल आप डालोगे उनसे बाईक चलाए कम पेट्रोल में बाइक चलाने से फ्यूल पंप खराब होने लगता है और सही से पेट्रोल इंजन नही भेज पता साथ ही स्टार्टिंग प्रोब्लम बना रहता है।

6.बाईक का ताइपेट एडजेस्ट मेंट प्रोपर सेट करे ज्यादा टाइट या लूज नही होना चाहिए

7. बाईक के मीटर में देखे चेक इंजन लाइट जल तो नही रहा अगर मीटर में चेक इंजन लाइट जल रहा होगा फिर आपको ecu फॉल्ट किलयर कवाना चाहिए obd scanner से।

8. अगर बाईक 30- 40 के स्पीड में बाईक बार बार झटके मरता है रुक रुक कर चलता है फिर बाईक का मेंगनेट में लगे स्टार्टर पलेट को पेट्रोल से साफ करे पेट्रोल से साफ करने के बाद भी प्रोब्लम बनी हुई है फिर स्टार्टर प्लेट चेंज करे ( स्टार्टर पलेट चेंज करने से पहले ऊपर बताए हुए 7 प्वाइंट ठीक होना चाहिए) साथ ही स्टार्टर प्लेट चेंज करने से पहले पेट्रोल टैंक में पानी तो नही चला गया है यह भी चेक करले।


Splendor plus bs6 starting problem  splendor plus bs6 starting problem solution full information in hindi  में जानकारी कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ