Hero Xtreme 160r service charges | पहला सर्विस चार्ज कितना है

Hero Xtreme 160r service maintenance charges हीरो मोटोकार्प ने अपना सबसे दमदार बाईक लॉन्च किया है Hero Xtreme 160r जिसका लोगो में काफी दिनों से डिमांड था क्योंकि हीरो के तरफ से कोई स्पोर्ट्स बाईक मार्केट में नही लॉन्च हुआ था. लोगो के इस डिमांड को देखते हुऐ हीरो ने अपने ग्राहक को कुश रखने के लिए लांच कर दिया Hero Xtreme 160r बाईक को जो स्पोर्ट्स बाईक है।

Hero Xtreme 160r service charges | पहला सर्विस चार्ज कितना है

Hero Xtreme 160r service cost

हीरो के तरफ से बाईक लॉन्च होते ही लोग इस बाईक को खरीदना चाहते है. बाईक खरीने से पहले लोगो के दिमाग में एक कंफ्यूजन है और सोच रहे है हीरो का यह बाईक ज्यादा खर्चीला हो सकता है इसलिए लोग Hero Xtreme 160r service charges के बारे में जानना चाहते है. यह अच्छा आदत है लोगो में आपको किसी भी कम्पनी का बाईक खरीदने से पहले सर्विस चार्ज के बारे में जान लेना चाहिए।Hero Xtreme 160r सर्विस चार्ज इतना आएगा दोस्तो हीरो मोटोकार्प के तरफ से हीरो के सभी बाईक पर 5 सर्विस फ्री दिया जाता है. फ्री सर्विस में सिर्फ इंजन ऑयल का पैसे लगता है जिसमे सर्विस वाशिंग फ्री रहता है। 
  1. सर्विस 500 k.m.-750 k.m. के अंदर करवाना होता है
  2. सर्विस 2500k.m. - 3000 k.m. के अंदर करवाना होता है
  3. सर्विस 5500k.m. - 6000 k.m. के अंदर करवाना होता है
  4. 8500 - 9000 k.m. के अंदर करवाना होता है
  5. 11500 - 12000 k.m. e अंदर करवाना होता है 
  6. पहला  सर्विस 2 महीने से पहले करवानी परती है बाकी 4 सर्विस किलोमीटर के हिसाब से 3 महिन के अंदर करवानी होती है
  7. Hero Xtreme 160r service maintenance charges - ₹395 आएगा 5 सर्विस तक इतनाही कोस्ट लगता है जिसमे. सर्विस चार्ज ₹0, इंजन ऑयल ₹ 325, ऑयल फ़िल्टर ₹70 Hero Xtreme 160r service cost - 395 आपका फ्री सर्विस खत्म होने पर आपको,  सर्विस चार्ज ₹ 400, इंजन ऑयल ₹ 325, ऑयल फ़िलर ₹70 , टोटल चार्ज 795 देने होंगे।

Hero paid service charges

आपके हीरो बाईक की फ्री सर्विस खत्म हो जाने पर आपको  पैड सर्विस ₹400 चार्ज देना परता है अगर आप पैड सर्विस चार्ज नहीं देना चाहते है फीर आपको हीरो का मेंबर लेना पड़ेगा जिसका चार्ज ₹1250 है यह लेने के बाद आपको 5 फ्री सर्विस दिया जाता है सिर्फ पहले की तरह इंजन ऑयल का पैसे लगते है।

Hero Xtreme 160r local service charges

अगर आपके हीरो का फ्री सर्विस खत्म हो जाता है फिर आप लोकल दूकान पर सर्विस करवा सकते है जिसमे आपको कम्पनी से सस्ते में अच्छा सर्विस हो सकता है. इंजन ऑयल ₹325, ऑयल फिल्टर ₹ 50, सर्विस चार्ज ₹200, टोटल खर्चा ₹ 575 लगभग लगता है साथ ही एक अच्छा क्वालिटी का सर्विस भी मिल जाता है।

Hero Xtreme 160r service

ऑथराइज सर्विस सेन्टर में आप ऐसे अपनी बाईक का सर्विस जरूर करवाएं. एयर फिल्टर साफ, स्पार्क प्लग साफ, डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक साफ, डिस्क ऑयल टॉप अप, चैन प्रॉपर एडजस्ट और लुब्रिकेंट, हैंडल प्रोपर एडजस्ट, सभी नट बोल्ट टाइट,12000 k.m. पर हैंडल ग्रीजिंग, ताइपे एडजस्ट, क्लच तार एडजस्ट, ब्रेक तार एडजस्ट, एक्सीलटर तार एडजस्ट, इंजन ऑयल, ऑयल फिल्टर, Ecu अपडेट, Hero Xtreme 160r service कम्पनी में बोल कर ऐसे सर्विस कराए बिना बोले कोई नही करता है।


Hero Xtreme 160r Bs6 service cost के बारे में जानकारी अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद अपनी Hero Xtreme 160r का सर्विस ऐसे ही करवाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ