How to stop a tubeless tire from leaking | हवा खत्म हो जाता है टायर से

Tyublesh tyre air likeg problem | हवा खत्म हो जाता है टायर से  टायर से बार बार हवा निकलने का प्रोब्लम खत्म करने का सटीक उपाय जानिए Two wheeler xpert machanic से जो टायर रिलेटेड प्रोब्लम समापत्त कर देगा पूरी जानकारी हिंदी में
How to stop a tubeless tire from leaking

Bike tubeless tyre losing air no puncture बिना पंचर हवा निकलने की प्रॉब्लम

क्या आपके बाईक के टायर में हवा नही रहता बार बार कुछ ही घंटो में हवा निकल जाता है ऐसे हवा निकलने की समस्या बाईक में कभी कभी होता है आपने पंचर भी चेक करवा लिया लेकिन टायर पंचर भी नही है कोई किल भी नही चुभा है फिर भी टायर का हवा बार बार निकलता है ऐसा भी होता होगा आपके साथ पूरे दिन भर हवा ठीक रहता है और रात से सुबह होते होते पूरी टायर का हवा खत्म ऐसा कंडीसन में लोग कभी परेशान होता है।

बिना पंचर बार बार हवा निकलने से ऐसे रोके

  1. बाईक का while रिम बैंड होने से टायर का हवा बार बार निकलता है ऐसे स्थिति में बैंड हुए रिम को सीधा करे या फिर नया रिम डाल दे और ये काम तभी करे जब आपका रिम बैंड हो।

  1. टायर का हवा डालने वाला वाल्व चेंज  करे कई बार वाल्व कट जाने से हवा निकलने की समय बना रहता है।

अगर आपके टायर में काफी सारे पंचर हो रखे है और पंचर भी ठीक से सभी जगहों पर लगा हुआ है फिर भी हवा निकलने की समस्या बना रहता है फिर आपको ट्यूब्लेश टायर air licved डालना चाहिए। 


Tubeless tyre after puncture kit: के फायदे

आपकी आउट रोड दूर दराज कही जाते है या फिर रात में कहीं आपका बाईक में कोई किल लग गया हो और हवा धीरे धीरे निकल रहा होता टायर का हवा घटने से टायर बोलिंग मरने लगता है जिससे पता चलता है बाईक पंचर हो गया है और हवा निकल रहा है किल लगने पर हवा तभी निकलता है जब किल टायर से चुभ कर बाहर निकल गया हो अगर आपके पास पंचर किट है तो फिर आप 2 मिनट में हवा बंद कर लोगे

Tubeless Tyre Puncture Kit price

ट्यूबलेश टायर पंचर किट काफी सस्ते दामों में बाईक स्पेयर पार्ट्स की दुकानों में मिल जायेगे अगर आप दुकान से नही खरीदना चाहते फिर online भी खरीद सकते इसके प्राइज क्वॉलिटी के हिसाब से है  200 से 500 तक अच्छे किट मिल जायेंगे आप चाहे तो इसके साथ हवा भरने वाली मसीन भी खरीद सकते है जो बाईक के बैट्री टर्मिनल से वायर कनेक्ट करके चलता है 1000 के आस पास मिल जायेंगे। 

टायर में लिक्विड ज़रूर डाले 

Tyublesh tyre air likeg problem | हवा खत्म हो जाता है टायर से  टायर से बार बार हवा निकलने का प्रोब्लम खत्म करने का सटीक उपाय जानिए Two wheeler xpert machanic

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ