Bike engine overheating problem solution | Online bike service

Bike engine overheating problem solution, बाइक का इंजन ज्यादा गर्म क्यों होता है। बाईक का इंजन गर्म होने का कारण, बाइक का  इंजन गर्म होने से बचाने का बेहतरीन उपाय। जाने सरल हिंदी भाषा में,

Motorcycle hiting problem


अगर आपका बाईक हद से ज्यादा गर्म होता है तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए आप अगर आप प्रोब्लम को नही सही करवाते तो आपकी बाईक का कंडीसन खराब हो सकता है लंबा खर्चा बैठ सकता है।

बाइक का इंजन ज्यादा गर्म क्यों होता है

(1) बाईक का सर्विस टाइम से नही होने के कारण बाइक का इंजन तेल खत्म हो जाता है या खराब हो जाता है जिससे इंजन के अंदर चलने वाला पार्ट्स ज्यादा घिसने लगाता है यह बाईक का इंजन गर्म होने का मेन कारण है।

(2) सर्विस देर से करवाने पर बाइक का पहिये में लगे ग्रीस खत्म हो जाता है और बाईक के दोनो पहिया while जाम चलने लगता है। जिससे इंजन पर ओवर लोड करने से इंजन ज्यादा गर्म होने लगता है।

(3) बाइक के पहिए की ब्रेक चेक करे कही ब्रेक ज्यादा टाइट तो नही है ब्रेक ज्यादा टाइट होने से ब्रेक लग रहा होता है। पहिया जाम चलने लगता है जिससे इंजन पर एक्सट्रा लोड आजाने से इंजन ज्यादा गर्म होने लगता है।

(4) बाईक का क्लच लीवर का फ्री प्ले सही एडजस्ट होना चाहिए क्लच टाईट होने बाइक का पिक अप खराब हो जाता है जिससे इंजन गर्म होने लगता है।

(5) अपने बाईक का पिकअप चेक करे बाईक ठीक से भाग रहा है या दब कर चल रहा है, बाइक का एक्सलेटर देने पर बाइक की सपीड ठीक होना चाहिए, अगर ठीक से नहीं बाइक भाग रहा तो बाइक का, क्लच प्लेट चेंज करवाए। क्लच प्लेट खराब होने बाइक का इंजन काफी ज्यादा गर्म होता है।

(6) आप बाइक चलाते समय कुछ बातो का ध्यान रखे जैसे - बाईक चलाते समय ब्रेक पर अपने पैर सही से रखे, सही से पैर नही रखने पर हल्का हल्का ब्रेक लगता रहता है।

(7)  बाईक चलाते समय ट्रैफिक अपने बाईक की गियर का बिशेस ध्यान रखे भीड़ भाड़ वाली जगहों में पहला गियर में बाइक चलाए 

(8) अगर आपके बाइक में कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है तो कूलेंट ऑयल चेक करवाना चाहिए, कई बार कूलेंट खत्म हो जाने से बाइक बहुत ही ज्यादा गर्म हो जाता है।

बाईक का  इंजन गर्म होने से बचाने का बेहतरीन उपाय

 (1) बाईक का सर्विस हर 2000 k.m. पर होनी चाहिए (2) आपने बाईक का ब्रेक (3) बाईक का क्लच (4) और भीड़ भाड़ में गियर का ध्यान रखे।

बाईक का ब्रेक सही मात्रा में टाईट होना चाहिए, क्लच सही से एडजेस्ट होना चाहिए, भीड़ भाड़ में गियर सही से लगाना चाहिए, इंजन ऑयल टाईम से चेक करवाते रहना चाहिए,

अगर आप लोकल दुकान से बाइक का सर्विस करवाते है तो आप ज्यादा सस्ते के चक्कर में लोकल इंजन ऑयल डलवा लेते है। आपको हमेशा अच्छा कंपनी का इंजन ऑयल डलवाना चाहिए।

क्योंकि लोकल इंजन ऑयल ज्यादा दिन नहीं चल पाता जल्द ही खराब हो जाता है और आप बाइक चलाते रहते है, जिससे इंजन का पार्ट्स घिस कर खराब हो जाता है।

बाईक में बहुत सारे प्रोब्लम इंजन ऑयल से होता है, इंजन गर्म होना, एवरेज नही देना, स्पीड अच्छा नहीं मिलना, बाइक धुआं देना, इंजन आवाज करना

बाईक कितना भी पुराना हो लेकिन बाईक का सर्विस ठीक और टाइम पर होता रहता है तो उस बाईक को चलाने में काफी मजा आता है, कंडीसन ठीक रहता है। 


Bike engine overheating problem solution by , बाइक का इंजन ज्यादा गर्म क्यों होता है। बाईक का इंजन गर्म होने का कारण, बाइक का  इंजन गर्म होने से बचाने का बेहतरीन उपाय। जान गए होंगे सरल हिंदी भाषा में।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ