Motorcycle break noice problem | ब्रेक आवाज खत्म करो

 Motorcycle break noice problem | ब्रेक आवाज खत्म करो, इस पोस्ट में मैं आपको बाईक में आने वाली ब्रेक आवाज को कैसे खत्म करना है इसका पूरा जानकारी हिंदी में पूरा स्टेप बाय स्टेप दूंगा motorcycle break noice problem  आने से बाईक चलने में मज़ा नही आता है ऐसा मैं क्यों कह हूं  क्योंकि की मैं motorcycle maikenik  हूं motorcycle के बारे में मुझे अच्छे से जानकारी है।

Motorcycle break noice problem

Motorcycle break sound problem

बाईक हो चाहे स्कूटर अगर उसकी ब्रेक आवाज कर जाता है तो आप कोशिश करे ब्रेक आवाज जल्दी खत्म करवाने की क्यों की ब्रेक का आवाज काफी गंदा लगता है 10 लोगो के बीच में अगर आप बाईक लेकर आ रहे हो और आपका ब्रेक चू चा करता है आपका मजाक उड़ सकता किसी किसी बाईक का ब्रेक आवाज तो ट्रक जैसा आता है कही आपने किसी राह चलते युवक के पास ब्रेक मार दिया आपने मुझे लगता है वह आदमी अंदर से आपको गाली भी दे रहा होता है।

Motorcycle drum break sound क्यों करता है

बाईक हो चाहे स्कूटर उसका ब्रेक क्लीनिंग समय समय पर होना चाहिए जैसे बाईक सर्विस के दौरान ब्रेक सफाई जरूर करवानी चाहिए motorcycle drum break sound कुछ स्टेप जानकारी

  1. बाईक सर्विस करवाते समय ब्रेक साफ करवानी चाहिए
  2. ब्रेक शू ज्यादा घिस जाने पर उसे रिप्लेस कर देना चाहिए अगर आप ब्रेक शू खराब होने के बाद भी बाईक चलाते है आपका व्हील जाम हो सकता है 
  3. ब्रेक में पानी जाने से आवाज जल्दी करता है और पानी सूखने के बाद भी आवाज बंद नहीं हो रहा फिर आपको ब्रेक की सभी अच्छे से साफ करवानी सहिए ।
  4. अगर आप ऐसा जगहों रह रहे है जहां हमेशा रहता है फिर आपको ड्रम ब्रेक बाईक नही लेना चाहिए आप कोशिश करे डिस्क ब्रेक बाईक लेने का।
  5. ब्रेक शू का लाईफ 9000 किलोमीटर से 12000 किलोमीटर होता है इतने किलोमीटर पर ड्रम ब्रेक शू रिपलेश करे ज्यादा ब्रेक शू घिस जाने पर आवाज आने लग जाता है ।
  6. ब्रेक शू साफ करने के बाद भी बार बार आवाज कर जाता है फीर आप व्हील ड्रम चेक करे ड्रम कट जाने से ब्रेक बार बार आवाज करता है अगर ड्रम नही कटा है फिर ब्रेक शू रिप्लेस करे।
motorcycle break sound problem | ब्रेक आवाज खत्म करो, इस पोस्ट मे बाईक में आने वाली ब्रेक आवाज को कैसे खत्म करना है इसका पूरा जानकारी हिंदी में पूरा स्टेप बाय स्टेप आप समझ चुके है motorcycle break noice problem  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ